कैंटीन में लगी आग, दो बावर्ची बाल-बाल बचे
हजारीबाग :डेमोटांड़ स्थित आइसर शोरूम की कैंटीन में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. इस घटना से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आगलगी की घटना में कैंटीन में काम कर रहे तीन रसोइया निमाय मंडल, उमेश कुमार और इंचार्ज विष्णु ठाकुर बाल बाल बच गये. शोरूम के सर्विस प्रबंधक मृदुल बनर्जी ने […]
हजारीबाग :डेमोटांड़ स्थित आइसर शोरूम की कैंटीन में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. इस घटना से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आगलगी की घटना में कैंटीन में काम कर रहे तीन रसोइया निमाय मंडल, उमेश कुमार और इंचार्ज विष्णु ठाकुर बाल बाल बच गये. शोरूम के सर्विस प्रबंधक मृदुल बनर्जी ने बताया कि घटना में लगभग चार लाख रुपये के सामान जल गये. कैंटीन में रखे फ्रीज, राशन, तीन मोबाइल, इलेक्ट्रिक वायर, छत की सिलिंग, शीशा और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं.
कैसे लगी आग: निमाय मंडल और उमेश कुमार कैंटीन में खाना पका रहा था. इडेन रसोई गैस सिलंडर के पाइप का रिसाव होने लगा. गैस रिसाव होने से रसोई घर में आग पकड ली. आग इतनी भयावह थी कि दोनों रसोइया किसी तरह अपनी जान बचा कर सीढी से नीचे उतरा.तत्काल इसकी सूचना अग्नि शमन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पाते ही दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.