कटकमसांडी : कटकमदाग प्रखंड में प्रवासी मजदूरों के नाम का ऑनलाइन को लेकर गुरुवार को बीडीओ सह प्रभारी एमओ जितेंद्र कुमार मंडल ने डीलरों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि गरीब प्रवासी मजदूरों के बीच भूखमरी की स्थिति नहीं हो, इसके लिए डीलर निर्धारित समय में उनकी सूची प्रखंड मुख्यालय को भेजे.
उन्हें पांच किलो अनाज दिये जायेंगे. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 750 प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हें राशन देने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रखंड में प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर प्रशासन सक्रिय है.
प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा से दो-दो करोड़ की योजना संचालित हो रही है. गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत पक्का वर्क का काम शुरू होगा. बैठक में डीलर अरुण कुमार राणा, महेश प्रसाद कुशवाहा, फूलो साव, महेंद्र कुमार, मो अकरम आदि मौजूद थे.