हजारीबाग : उदीयमान 2014 का ऑडिशन रिदम मिक्स डांस एकेडमी अन्नदा चौक में हुआ. इसमें 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया. बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. नृत्य,संगीत एवं नाटय़ से पांच-पांच प्रतिभाओं का चयन होगा. 29 दिसंबर को नगर भवन में प्रतिभागी अपना प्रदर्शन करेंगे.
संजय मेहता ने बताया कि प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान लानेवाले बच्चे को हजारीबाग सुपर स्टार, रियल स्टार एवं हजारीबाग स्टार से नवाजा जायेगा. पुरस्कार पांच से 13 एवं 13 से 18 आयु वर्ग के बच्चे के ग्रुप को दिया जायेगा. ऑडिशन के मौके पर भोजपुरी फिल्म के निर्देश राजेश सिन्हा, हिंदी फिल्म के निर्देशक निरंजन भारती, संगीतज्ञ अखिलेश कुमार वर्मा, सूरज कुमार उपस्थित थे. रामाशीष कुमार, अमित यादव, राजीव रंजन, अमित कु मार सहित सदस्यों ने सहयोग किया.