ओके::युवती का अपहरण समेत तीन मामला दर्ज

ओके::युवती का अपहरण समेत तीन मामला दर्ज कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना के नवाखाप गांव के रामचंद्र यादव ने 31 मार्च को अपनी पुत्री के अपहरण का कर लिये जाने का मामला दर्ज कराया है. अपहरण में गांव के रीतेश यादव और बैजनाथ को आरोपी बनाया गया है. घटना को लेकर छह अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:33 PM

ओके::युवती का अपहरण समेत तीन मामला दर्ज कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना के नवाखाप गांव के रामचंद्र यादव ने 31 मार्च को अपनी पुत्री के अपहरण का कर लिये जाने का मामला दर्ज कराया है. अपहरण में गांव के रीतेश यादव और बैजनाथ को आरोपी बनाया गया है. घटना को लेकर छह अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं कंचनपुर गांव के रामनारायण कुशवाहा ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने गांव के निर्मल महतो और सुनीता कुमारी को आरोपी बनाया है. इधर, पबरा गांव के निर्मल प्रसाद मेहता ने जालसाजी व मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इसमें कुजू रामगढ़ के ब्रजकिशोर मेहता, जीवन प्रसाद मेहता,अमिताभ बच्चन मेहता को आरोपी बनाया है. तीनों मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version