सरकार जनता की नही ,कंपनी की: लोकनाथ
सरकार जनता की नही ,कंपनी की: लोकनाथ एनटीपीसी के विरुद्ध में एक दिवसीय धरनाबड़कागांव. बड़कागांव स्थित आंबेडकर चौक पर बुद्धिजीवी मंच ने एनटीपीसी के विरुद्ध में एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने की. वहीं संचालन देव प्रसाद ने किया. श्री महतो ने कहा कि सरकार ने सरकारी दर से जमीन […]
सरकार जनता की नही ,कंपनी की: लोकनाथ एनटीपीसी के विरुद्ध में एक दिवसीय धरनाबड़कागांव. बड़कागांव स्थित आंबेडकर चौक पर बुद्धिजीवी मंच ने एनटीपीसी के विरुद्ध में एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने की. वहीं संचालन देव प्रसाद ने किया. श्री महतो ने कहा कि सरकार ने सरकारी दर से जमीन की मुआवजा चार गुणा करने की घोषणा की. हमें उपजाऊ जमीन को बचाना है. जमीन के बदले नौकरी देना है, लेकिन एनटीपीसी चार गुणा मुआवजा नहीं दे रही है. उपजाऊ जमीन को नष्ट किया जा रहा है. एनटीपीसी की ओर से रैयतों के साथ धोखेबाजी की जा रही है. ऐसा हम नहीं होने देंगे. सरकार एनटीपीसी की बात मानती है, लेकिन सरकार की बात एनटीपीसी नहीं मानती है. सरकार जनता की नहीं, बल्कि कंपनियों की सरकार है. आजादी बचाओ आंदोलन के वरिष्ट नेता डॉ मिथिलेश दांगी ने कहा कि एनटीपीसी व सरकार सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर रही है. न्यायालय का फैसला है कि जमीन का मालिकाना हक रैयतों को मिले. उनकी जमीन को जबरन नहीं लिया जा सकता है़. ग्रामीण महिला विकास मंच के संस्थापक लखिंद्र ठाकुर ने कहा कि एनटीपीसी को मनमानी नहीं करने देंगे. धरना में राजीव रंजन, बड़कागांव पश्चिमी की मुखिया अनीता देवी, डॉ बालेश्वर महतो, धनु साव, रघुनाथ राम, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश सोनी, सरोज सोनी, अवध किशोर यादव, जयनारायण मेहता, मुकुटधारी महतो, सुगन साव, शिव कुमार, सुरेश साव, अरविंद महतो, चंद्रदीप शामिल हुए.