ओके::अभियान में सभी बच्चों का नामांकन करायें
ओके::अभियान में सभी बच्चों का नामांकन करायें 6 इचाक 2 में कार्यशाला को संबोधित करते प्रमुख सरिता व अन्यइचाक. स्कूल चलें चलायें अभियान को लेकर बीआरसी इचाक में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का अायोजन हुआ. कार्यशाला का शुभारंभ प्रमुख सरिता देवी दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी बच्चों का अभियान के दौरान […]
ओके::अभियान में सभी बच्चों का नामांकन करायें 6 इचाक 2 में कार्यशाला को संबोधित करते प्रमुख सरिता व अन्यइचाक. स्कूल चलें चलायें अभियान को लेकर बीआरसी इचाक में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का अायोजन हुआ. कार्यशाला का शुभारंभ प्रमुख सरिता देवी दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी बच्चों का अभियान के दौरान नामांकन करायें, इससे बच्चों का विकास होगा. शिक्षा अहम है. विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता मनोहर राम ने कहा कि इचाक प्रखंड में शिक्षा में बेहतर सुधार की आवश्यकता है. शिक्षक अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी पूर्वक निभाएं. बीइइओ दिनेश कुमार ने कहा कि इचाक प्रखंड में सर्वे के मुताबिक 908 बच्चे स्कूल से बाहर हैं. शिक्षक, समिति के अध्यक्ष सदस्य व परियोजना कर्मी निर्धारित कार्यक्रमों के तहत बच्चों को ढूंढ कर स्कूल में नाम लिखवाने का काम करें. संचालन बीपीओ वंदना श्रीवास्तव ने किया. मौके पर बीआरपी बिशुन ठाकुर, नरसिंह महतो, सीआरपी हृदयांशु कुमार, राजाराम रवि,जीतेश्वर प्रसाद, राजदेव यादव, दीपक कुलकर्णी, अजय मेहता, संतोष प्रसाद, अरविंद सिंह आदि मौजूद थे.