ओके::वद्यिालय चलें चलायें अभियान पर कार्यशाला

ओके::विद्यालय चलें चलायें अभियान पर कार्यशाला 6 हैज 7 में कार्यशाला में जिप सदस्य व अन्य6 हैज 8 में उपस्थित शिक्षकगणकटकमसांडी. विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्लस टू उवि में हुआ. मुख्य अतिथि जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता ने दीप जला कर कार्याशाला का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:50 PM

ओके::विद्यालय चलें चलायें अभियान पर कार्यशाला 6 हैज 7 में कार्यशाला में जिप सदस्य व अन्य6 हैज 8 में उपस्थित शिक्षकगणकटकमसांडी. विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्लस टू उवि में हुआ. मुख्य अतिथि जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता ने दीप जला कर कार्याशाला का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का नामांकन करायें. इसमें जन प्रतिनिधि व विद्यालय प्रबंधन समिति भी भूमिका निभायें. मौके पर बीइइओ नागेश्वर सिंह, जेएसएस सिंह निर्मल सिंह बानरा, बीएचओ रविशंकर कपूर, कुणाल दुबे, सीआरपी शिशुपाल सिंह, सुरेंद्र दांगी, महावीर नायक, अरुण शर्मा, मनोज मोदी, मुखिया शेर मोहम्मद समेत प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष प्रबंधन समिति व ग्राशिस अध्यक्ष उपस्थित थे.