ओके::स्कूल चलें चलायें पर कार्यशाला
ओके::स्कूल चलें चलायें पर कार्यशाला 6हैज10में कार्यशला में शामिल शिक्षक शिक्षिकायेंहजारीबाग. संत रॉबर्ट बालिका उवि में स्कूल चलें चलायें अभियान को लेकर बुधवार को सदर, दारू एवं नगरपालिका स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में दारू एवं सदर प्रमुख ललिता देवी व सरोजनी देवी शामिल हुईं. वक्ताओं ने अधिक से अधिक बच्चों को […]
ओके::स्कूल चलें चलायें पर कार्यशाला 6हैज10में कार्यशला में शामिल शिक्षक शिक्षिकायेंहजारीबाग. संत रॉबर्ट बालिका उवि में स्कूल चलें चलायें अभियान को लेकर बुधवार को सदर, दारू एवं नगरपालिका स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में दारू एवं सदर प्रमुख ललिता देवी व सरोजनी देवी शामिल हुईं. वक्ताओं ने अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ने का संकल्प लिया. कार्यशाला में बीइइओ रामबच्चन सिंह, सभी बीपीओ, बीआरपी-सीआरपी के आलावा शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अजय नारायण दास ने किया. मौके पर शिक्षक संघ के धीरज कुमार, सुनील सिंह, मंजर आलम, सुनील कुमार यादव, आनंद कुमार सिंह, सुरेंद्र, संतोष, प्रभाकर आदि मौजूद थे.