जदयू-झाविमो के विलय पर विचार : श्रवण कुमार

हजारीबाग : जनता दल यूनाइटेड और झारखंड विकास मोरचा के विलय पर विचार-विमर्श हो रहा है. देश में वर्तमान राजनीतिक हालात में राष्ट्र व राज्यहित में दोनों पार्टियां ऐसा निर्णय लेने पर विचार कर रही है. उपरोक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कही. हजारीबाग परिसदन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:26 AM
हजारीबाग : जनता दल यूनाइटेड और झारखंड विकास मोरचा के विलय पर विचार-विमर्श हो रहा है. देश में वर्तमान राजनीतिक हालात में राष्ट्र व राज्यहित में दोनों पार्टियां ऐसा निर्णय लेने पर विचार कर रही है.
उपरोक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कही. हजारीबाग परिसदन में बुधवार को श्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से कहा कि गोड्डा विधानसभा चुनाव में मतों के विभाजन को रोकने के लिए राजद को जदयू ने समर्थन किया है. झारखंड में बाबूलाल के नेतृत्व में गठबंधन होगा. भाजपा को रोकने के लिए देश के किसी भी राज्य में जदयू किसी भी हद तक जा सकता है.
मंत्री ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय जनता से जो वादा किया था, वह काम सत्ता में आने के बाद नहीं कर रही है. केंद्र सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया है. दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की घोषणा हर चुनावी सभा में नरेंद्र मोदी ने की थी. केंद्र सरकार नौकरी देने के बजाय नौकरी खत्म कर रही है. किसानों के लिए घोषणाएं की गयी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. रघुवर सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है. जदयू ने चुनावी घोषणा के तहत पूर्ण शराब बंदी को लागू किया. इससे बिहार की जनता को फायदा होगा.
राजस्व के हिसाब से राज्य को पांच हजार करोड़ रुपये का नुकसान आयेगा, लेकिन गरीब जनता सरकार के लिए सर्वपरि है. नये कल-कारखाने बिहार में नीतीश कुमार की सरकार तेजी से खोलनेवाली है. रोजगार का अवसर बढ़ेगा. इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, चंद्रमोहन पटेल, अनिल कुमार सिंह, राजीव सिंह, राकेश गुप्ता, मृत्युंजय सिंह, दीपक मेहता, अजरुन मेहता, दीपक सिंह, सूरज सिंह, विनोद रवानी, मिथलेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version