वन विभाग की लकड़ी डिपो में लगी आग
चौपारण : प्रखंड के वन विभाग स्थित लकड़ी डिपो में बुधवार को अचानक आग लग गयी. घटना के समय कार्यालय में बैठ कर विभागीय कार्य कर रहे अभिदर्शक पारसनाथ मिश्र ने इसकी सूचना बरही दमकल विभाग को दी. सूचना पाते ही अधिकारी दमकल के साथ डिपो पहुंचे, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी. हालांकि […]
चौपारण : प्रखंड के वन विभाग स्थित लकड़ी डिपो में बुधवार को अचानक आग लग गयी. घटना के समय कार्यालय में बैठ कर विभागीय कार्य कर रहे अभिदर्शक पारसनाथ मिश्र ने इसकी सूचना बरही दमकल विभाग को दी. सूचना पाते ही अधिकारी दमकल के साथ डिपो पहुंचे, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी. हालांकि घटना में डिपो में रखी लकड़ियां बच गयी. आग सिर्फ झाड़ियों तक ही सिमट कर रह गया. डिपो में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद अभिदर्शक रामेश्वर मणि मिश्र घटना की जांच कर रहे हैं.