ओके::ट्रैक पार करने के क्रम में हुआ हादसा

ओके::ट्रैक पार करने के क्रम में हुआ हादसा ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत 7हैज2 में-घटन स्थल पर पुलिस व ग्रामीण7हैज3 में- शवहजारीबाग. हजारीबाग-कोडरमा रेलवे लाइन के सलगावां के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला हेवंती देवी (55वर्ष) की मौत हो गयी. वह सलगांवा की रहनेवाली थी और रामचंद्र राणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:30 PM

ओके::ट्रैक पार करने के क्रम में हुआ हादसा ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत 7हैज2 में-घटन स्थल पर पुलिस व ग्रामीण7हैज3 में- शवहजारीबाग. हजारीबाग-कोडरमा रेलवे लाइन के सलगावां के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला हेवंती देवी (55वर्ष) की मौत हो गयी. वह सलगांवा की रहनेवाली थी और रामचंद्र राणा की पत्नी थी. बताया जाता है कि महिला रेलवे लाइन पार कर खेत की ओर जा रही थी. इसी क्रम में हजारीबाग से कोडरमा की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में वह आ गयी. घटना के बाद कटकमदाग पुलिस स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. मृतक अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गयी है. इधर, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. इधर, घटना के बाद शव को देखने के लिए आसपास के लोगों के भीड़ उमड़ पड़ी थी. पहले भी हो चुकी है दुर्घटना: वर्ष 2015 में भी ट्रेन से कट कर सलगावां लूटा गांव की एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह गत वर्ष 10 अक्तूबर को सलगावां के गंगा महतो, मसोमात मालती मौत, पांच नवंबर 2015 को गोवर्धन राम की मौत भी ट्रेन से कट कर हो चुकी है. इधर, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष इंद्रनारायण कुशवाहा और उपाध्यक्ष अजय कुमार राणा ने मृतका के परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version