ओके::कोर्ट परिसर से मोटरसाइकिल की चोरी
ओके::कोर्ट परिसर से मोटरसाइकिल की चोरी हजारीबाग. वकालत खाना के सामने से स्पलेंडर मोटरसाइकिल (जेएच-02-एडी-4989) की चोरी हो गयी. मोटरसाइकिल सिंदूर निवासी सुनील कुमार मेहता (पिता-कृष्णा प्रसाद मेहता) की है. बताया जाता है कि वह पांच अप्रैल अपने काम से कचहरी आये थे. वकालत खाना के सामने गाड़ी लगा कर वह वकील के पास गये […]
ओके::कोर्ट परिसर से मोटरसाइकिल की चोरी हजारीबाग. वकालत खाना के सामने से स्पलेंडर मोटरसाइकिल (जेएच-02-एडी-4989) की चोरी हो गयी. मोटरसाइकिल सिंदूर निवासी सुनील कुमार मेहता (पिता-कृष्णा प्रसाद मेहता) की है. बताया जाता है कि वह पांच अप्रैल अपने काम से कचहरी आये थे. वकालत खाना के सामने गाड़ी लगा कर वह वकील के पास गये थे. लौट कर देखा, तो बाइक गायब थी. गाड़ी की डिक्की में मार्क्सशीट, बैंक पासबुक, जमीन संबंधी कागजात, एलआइसी कागज, वोटर आइडी आदि थे. मामले को लेर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.