बीडीओ के खिलाफ परिवाद पत्र दायर
बीडीओ के खिलाफ परिवाद पत्र दायर इटखोरी. नजीर गंज गांव निवासी सचित सिंह (पिता- रामलखन सिंह) ने इटखोरी की बीडीओ जयाशंखी मुरमू व उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है़ एसडीजेएम के न्यायालय में दायर परिवाद पत्र में बीडीओ पर धोखाधड़ी व राशि गबन का आरोप लगाया है़ ग्रामीण विकास योजना (मनरेगा) […]
बीडीओ के खिलाफ परिवाद पत्र दायर इटखोरी. नजीर गंज गांव निवासी सचित सिंह (पिता- रामलखन सिंह) ने इटखोरी की बीडीओ जयाशंखी मुरमू व उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है़ एसडीजेएम के न्यायालय में दायर परिवाद पत्र में बीडीओ पर धोखाधड़ी व राशि गबन का आरोप लगाया है़ ग्रामीण विकास योजना (मनरेगा) के तहत 100 फीट गुणा 100 फीट तालाब तथा बकरी आश्रम बनाया जाना था, लेकिन बिना काम किये ही तालाब के योजना से तीन हजार व बकरी आश्रम योजना का 57 हजार रुपये निकाल लिया गया़ राशि निकासी की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से हुई बीडीओ ने कहा : बीडीओ जयाशंखी मुरमू ने कहा कि राशि निकासी की जानकारी मुझे नहीं थी़ हमारे संज्ञान के बिना राशि निकाली गयी है़ इसके लिए बीपीओ तथा राेजगार सेवक जिम्मेवार है़ सचित सिंह के योजना का अभिलेख जांच की जी रही है़ —————-स्थापना दिवस मनाइटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया़ प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में स्थापना दिवस मना़ मौके पर इटखोरी में प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मयूरहंड में अश्विनी सिंह, मनोज कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे़ ————स्कूल चले अभियान का शुभारंभमयूरहंड. बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को स्कूल चले, चलायें अभियान का शुभारंभ हुआ़ प्रमुख बिक्रम कुमार सिंह व मुखिया ईश्वर पासवान ने इसका उदघाटन किया़ मौके पर अतिथियों ने अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने की बात कही. मौके पर बीपीओ राहुल कुमार, पुनीत मिर्धा समेत कई लोग थे़ इटखोरी: स्कूल चले, चलायें अभियान की शुरुआत हुयी़ इसका उदघाटन प्रमुख गुड़िया देवी ने की़ इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे़ ————-शोक प्रकट कियामयूरहंड, कमला आडवाणी के निधन पर भाजपा नेताओं ने शोक प्रकट किया़ इनमें प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह, मुखिया ईश्वर पासवान, सुभाष पांडेय मौजूद थे़ \\\\B