ओके::सुरेश बने अध्यक्ष, बसंत कोषाध्यक्ष
ओके::सुरेश बने अध्यक्ष, बसंत कोषाध्यक्ष 7 केरेडारी 1 में- बैठक में शामिल लोगकेरेडारी़ केरेडारी दुर्गा मंदिर प्रांगण में राम भक्तों की बैठक हुई. बैठक में रामनवमी महासमिति का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्षता कुलदीप तिवारी ने की़ बैठक में सर्वसम्मति से समिति का गठन हुआ. इसमें अध्यक्ष सुरेश साव, उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव अमेरिका महतो, कोषाध्यक्ष […]
ओके::सुरेश बने अध्यक्ष, बसंत कोषाध्यक्ष 7 केरेडारी 1 में- बैठक में शामिल लोगकेरेडारी़ केरेडारी दुर्गा मंदिर प्रांगण में राम भक्तों की बैठक हुई. बैठक में रामनवमी महासमिति का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्षता कुलदीप तिवारी ने की़ बैठक में सर्वसम्मति से समिति का गठन हुआ. इसमें अध्यक्ष सुरेश साव, उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव अमेरिका महतो, कोषाध्यक्ष बसंत यादव व संरक्षक कुलदीप तिवारी, बालेश्वर कुमार, प्रीतम सिंह, केरेडारी मुखिया तापेश्वर साव, रामकुमार पांडेय व नारायण तिवारी को मनोनीत किया गया है. बैठक में 15 अप्रैल को मेला के दिन बंगलाटांड़ में जुलूस व झांकी लेकर पहुंचनेवाले अखाड़े को पुरस्कृत करने की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में कुलदीप तिवारी, पांडू मुखिया राकेश रंजन दुबे, प्रीतम सिंह, सीताराम सिंह, सीताराम कुशवाहा,अतेंद्र कुशवाहा, प्रदीप राणा, रविंद्र तिवारी, कृष्णा कुमार वर्मा, बसंत यादव, नारायण तिवारी, हरिशंकर सिंह, कामेश्वर सिंह, रामकुमार पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे.