कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करें: एपीओ

कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करें: एपीओ कान्हाचट्टी 1 में व्यवस्थापक मंच के चयनित बच्चे. कान्हाचट्टी . झाशिप के एपीओ अशोक कुमार रजक ने गुरुवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के उमवि कोषमाडीह में चल रहे नौ माह का आवासीय विशेष प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने शिक्षकों को कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:41 PM

कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करें: एपीओ कान्हाचट्टी 1 में व्यवस्थापक मंच के चयनित बच्चे. कान्हाचट्टी . झाशिप के एपीओ अशोक कुमार रजक ने गुरुवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के उमवि कोषमाडीह में चल रहे नौ माह का आवासीय विशेष प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने शिक्षकों को कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करने व बच्चों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा. विद्यालय में कुल 59 बच्चे नामांकित हैं. जिसमें हंटरगंज के 30, चतरा के 17 व कान्हाचट्टी के 12 बच्चे शामिल हैं. उन्होंने शिक्षकों को गरमी के मौसम में सुबह छह से 12 बजे तक व अपराह्न तीन से छह बजे तक कक्षाएं चलाने की बात कही. मौके पर छात्रों ने व्यवस्थापक मंच का निर्माण किया. इसके माध्यम से विद्यालय के छोटी-मोटी समस्याएं आपस में सुलझायेंगे. जिसमें बालक वर्ग में रोहित कुमार यादव को प्रधानमंत्री, बबलू रविदास को उपप्रधानमंत्री व बालिका वर्ग में रानी कुमारी को प्रधानमंत्री व स्मृति रानी को उप प्रधानमंत्री बनाया गया. इसके अलावा व्यवस्थापक मंच में अंजु कुमारी, शिल्पा कुमारी, वीरेंद्र कुमार दास, मुकेश यादव आदि को शामिल किया गया है. मौके पर विद्यालय की अनुदेशिका प्रतिमा कुमारी, रूपलाल यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version