मवि कुंदा का चापानल खराब, बच्चे परेशान

मवि कुंदा का चापानल खराब, बच्चे परेशान कुंदा 1 में खराब चापानल.कुंदा. मध्य विद्यालय कुंदा में एक सप्ताह से चापानल खराब है. इससे विद्यालय का मध्याह्न भोजन व बच्चों को पानी पीने को लेकर काफी परेशानी हो रही है. पानी के अभाव में मध्याह्न भोजन बनाने में परेशानी हो रही है. बच्चे भोजन कर पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:58 PM

मवि कुंदा का चापानल खराब, बच्चे परेशान कुंदा 1 में खराब चापानल.कुंदा. मध्य विद्यालय कुंदा में एक सप्ताह से चापानल खराब है. इससे विद्यालय का मध्याह्न भोजन व बच्चों को पानी पीने को लेकर काफी परेशानी हो रही है. पानी के अभाव में मध्याह्न भोजन बनाने में परेशानी हो रही है. बच्चे भोजन कर पानी के लिए विद्यालय परिसर के बाहर लगे चापानल पर जाते हैं. उक्त विद्यालय के चापाकल पर तीन विद्यालय के बच्चे निर्भर हैं. शिक्षकों ने विभाग से चापानल मरम्मत करवाने की मांग की थी, लेकिन विभाग द्वारा अबतक नहीं बनाया गया है.