ओके::जल कर माफ करने की मांग की
ओके::जल कर माफ करने की मांग की बरही़ पीएचइडी जलापूर्ति प्लांट से नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं ने जल कर माफ करने की मांग की है़ उपभोक्ताओं ने कहा कि इस संबंध में बरही प्रखंड पंचायत समिति की बैठकों में भी पंचायत समिति सदस्यों ने जल कर माफी से संबंधित सवाल उठाया था़ […]
ओके::जल कर माफ करने की मांग की बरही़ पीएचइडी जलापूर्ति प्लांट से नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं ने जल कर माफ करने की मांग की है़ उपभोक्ताओं ने कहा कि इस संबंध में बरही प्रखंड पंचायत समिति की बैठकों में भी पंचायत समिति सदस्यों ने जल कर माफी से संबंधित सवाल उठाया था़ बैठक में मौजूद पीएचइडी के कनीय अभियंता प्रेम नाथ उरांव आश्वासन दिया था कि इस संबंध में विभाग को लिखा गया है़ जल कर माफी का अधिकार बीडब्ल्यूसी को है़ उपभोक्ताओं ने कनीय अभियंता को उनके इस आश्वासन का स्मरण कराया और कार्यवाही की मांग की. बरही में 720 उपभोक्ता हैं.