पत्नी को भगा ले जाने का मामला दर्ज
पत्नी को भगा ले जाने का मामला दर्ज बरही़ अफीम कोठी निवासी गुड्डू ने बरही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उसने अपनी पत्नी रानी कुमारी को भगा लेने जाने का आरोप अज्ञात पर लगाया है. यह आरोप उसने मोबाइल नंबर के आधार पर लगाया है़ आरोप के अनुसार रानी कुमारी परीक्षा देने […]
पत्नी को भगा ले जाने का मामला दर्ज बरही़ अफीम कोठी निवासी गुड्डू ने बरही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उसने अपनी पत्नी रानी कुमारी को भगा लेने जाने का आरोप अज्ञात पर लगाया है. यह आरोप उसने मोबाइल नंबर के आधार पर लगाया है़ आरोप के अनुसार रानी कुमारी परीक्षा देने 15 मार्च को हजारीबाग गयी थी, लेकिन लौट नहीं आयी. रानी के मोबाइल में एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला. आरोप है कि उस नंबर पर बात करने पर उसने गाली दी.