कौलेश्वरी के तलहटी तक जर्जर सड़क की मरम्मत करने का नर्दिेश
कौलेश्वरी के तलहटी तक जर्जर सड़क की मरम्मत करने का निर्देश बीडीओ ने किया कौलेश्वरी महोत्सव को लेकर निरीक्षण हंटरगंज 2 में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर का निरीक्षण करते बीडीओ.हंटरगंज. बीडीओ मो आफताब अहमद ने गुरुवार को रामनवमी मेला व कौलेश्वरी महोत्सव को लेकर निरीक्षण किया. जिसमें डाक बंगला से कौलेश्वरी के तलहटी तक जर्जर सड़क […]
कौलेश्वरी के तलहटी तक जर्जर सड़क की मरम्मत करने का निर्देश बीडीओ ने किया कौलेश्वरी महोत्सव को लेकर निरीक्षण हंटरगंज 2 में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर का निरीक्षण करते बीडीओ.हंटरगंज. बीडीओ मो आफताब अहमद ने गुरुवार को रामनवमी मेला व कौलेश्वरी महोत्सव को लेकर निरीक्षण किया. जिसमें डाक बंगला से कौलेश्वरी के तलहटी तक जर्जर सड़क की मरम्मत करने व सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा लगाये जा रहे दुकानों को सड़क से दूर लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद नव निर्मित हनुमान मंदिर चबूतरा, शौचालय, यात्री शेड निर्माण का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. मौके पर जेपीएस अशोक सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू की: महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को रहने, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा उपलब्ध कराने को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. साथ ही पहाड़ पर पूजा-अर्चना करनेवाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.