समुचित इलाज व सुरक्षित प्रसव कराने की मिली जानकारी

समुचित इलाज व सुरक्षित प्रसव कराने की मिली जानकारी08 सीएच 1 में प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक. 2 में प्रशिक्षण में उपस्थित एएनएम व अन्य.चतरा. सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को आह्वान कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्लान इंडिया व ममता नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

समुचित इलाज व सुरक्षित प्रसव कराने की मिली जानकारी08 सीएच 1 में प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक. 2 में प्रशिक्षण में उपस्थित एएनएम व अन्य.चतरा. सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को आह्वान कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्लान इंडिया व ममता नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में ममता नयी दिल्ली के सुदेश्वर सिंह व जितेंद्र कुमार ने एएनएम, बीपीएम व बीटीटी को गर्भवती महिला के प्रसव से पूर्व एचआइवी जांच समेत अन्य जांच के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही जांच के बाद जिन महिलाओं में एचआइवी पाया जाता है, उसका समुचित इलाज व सुरक्षित प्रसव कराने की जानकारी दी जा रही है. इस दौरान जिला स्तरीय संसाधन दल का गठन किया गया. दल में शामिल स्वास्थ्य कर्मी प्रशिक्षण में मिले जानकारी को अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इससे अवगत करायेंगे. मौके पर सिनी के क्षेत्रिय पदाधिकारी अब्दुल मल्लिक, डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा, डीडीएम पोखराज कुमार, डीपीसी रंजीत कुमार, आशीष मिश्रा, कुंदन कुमार वर्मा, मो मुंतजीर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version