कलशयात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

कलशयात्रा के साथ महायज्ञ शुरू 8हैज1में- पसई का हनुमान मंदिर8हैज2में- जल यात्रा में शामिल महिलाएंकटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव में श्रीश्री 108श्री राधाकृष्ण भुवन भास्कर एवं मारुति नंदन प्राण प्रतिष्ठा नौ दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत कलशयात्रा के साथ हुई. महिलाअों ने गोंदा कदमा नदी से जल उठा कर मंडप तक लाया. माैके पर जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कलशयात्रा के साथ महायज्ञ शुरू 8हैज1में- पसई का हनुमान मंदिर8हैज2में- जल यात्रा में शामिल महिलाएंकटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव में श्रीश्री 108श्री राधाकृष्ण भुवन भास्कर एवं मारुति नंदन प्राण प्रतिष्ठा नौ दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत कलशयात्रा के साथ हुई. महिलाअों ने गोंदा कदमा नदी से जल उठा कर मंडप तक लाया. माैके पर जल यात्रा, पारायण संध्या आरती व संगीतमय कथा का आयोजन किया गया. आचार्य रामानंद शास्त्री, राकेश रंजन पाठक, उत्तम कुमार शास्त्री, कृष्णानंद पांडेय वाराणसी व प्रदीप ने पूजन कराया. नाै अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक वैदिक मंत्रोच्चार, पारायण व संध्या आरती होगी. 16 अप्रैल को पूर्णाहुति व भंडारा होगा. यज्ञ को सफल बनाने में श्यामलाल गोप, राजेश कुमार राणा, अजरुन यादव, संजय राणा, अमीर साव, लक्ष्मी ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर, शैलेश कुमार, अशोक साव, ललन गोप समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version