डीपीएस सोमवार से प्रेप क्लास शुरू करेगा
डीपीएस सोमवार से प्रेप क्लास शुरू करेगा बरही़ बरही में डीपीएस रामनवमी के बाद पढाई की शुरुवात कर देगा़ बरही डीपीएस के डा़ सुनील कुमार शर्मा ने प्रेम कांफ्रेंस में बताया कि नामांकन तेजी से किया जा रहा है ़ रामनवमी के बाद नर्सरी क्लास शुरू हो जाएगा़ इसके पहले नामांकित बच्चों का मंगलवार से […]
डीपीएस सोमवार से प्रेप क्लास शुरू करेगा बरही़ बरही में डीपीएस रामनवमी के बाद पढाई की शुरुवात कर देगा़ बरही डीपीएस के डा़ सुनील कुमार शर्मा ने प्रेम कांफ्रेंस में बताया कि नामांकन तेजी से किया जा रहा है ़ रामनवमी के बाद नर्सरी क्लास शुरू हो जाएगा़ इसके पहले नामांकित बच्चों का मंगलवार से विशेष प्रेप क्लास शुरू होगा़ जिसमें नामांकित बच्चों के शैक्षणिक स्तर का परिक्षण किया जाएगा़ व उन्हें नामांकित वर्ग के अनुरूप तैयार किया जाएगा़ उन्होंने कहा कि बरही के बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना नवस्थापित डीपीएस का लक्ष्य है़ मौके पर विद्यालय के बोर्ड अफ डाईरेक्टर विवेक कुमार, संतोष कुमार व अन्य कर्मचारी गण मौजूद थ़े