दो पक्षों के बीच मारपीट, चार घायल
दो पक्षों के बीच मारपीट, चार घायलबरकट्ठा. कपका गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये. गुरुवार की रात हुई मारपीट में सुनीता देवी, उनके पुत्र उमेश कुमार, प्रेमा महतो व उनके पुत्र वासुदेव महतो ( ग्राम कपका निवासी) घायल हो गये. घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल […]
दो पक्षों के बीच मारपीट, चार घायलबरकट्ठा. कपका गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये. गुरुवार की रात हुई मारपीट में सुनीता देवी, उनके पुत्र उमेश कुमार, प्रेमा महतो व उनके पुत्र वासुदेव महतो ( ग्राम कपका निवासी) घायल हो गये. घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया़