मिलजुल कर पर्व मनाने का नर्णिय

मिलजुल कर पर्व मनाने का निर्णयबरकट्ठा. रामनवमी को लेकर बरकट्ठा थाना में शांति समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता सीओ मनोज तिवारी ने की. संचालन थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने किया़ दोनों समुदाय के लोगों ने पर्व को मिल कर मनाने का निर्णय लिया़ पर्व के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगाने, जुलूस को समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मिलजुल कर पर्व मनाने का निर्णयबरकट्ठा. रामनवमी को लेकर बरकट्ठा थाना में शांति समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता सीओ मनोज तिवारी ने की. संचालन थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने किया़ दोनों समुदाय के लोगों ने पर्व को मिल कर मनाने का निर्णय लिया़ पर्व के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगाने, जुलूस को समय पर निकालने व डीजे को कम साउंड में बजाने पर चर्चा की गयी. जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रशासन से पर्व को लेकर क्षेत्र में पुलिस गश्त कराने की मांग की. बैठक में मीना देवी़, गोपाल प्रसाद़, केवल प्रसाद, जागेश्वर यादव़, यमुना साव, बिरेंद्र शर्मा़, खलील अंसारी, मीना खातून, केदार साव़, दुर्गानंद झा़, संतोष कुमार देव़, हाजी शमीम, भीम प्रसाद, रामेश्वर महतो, दिलीप दास़, असगर अली, अजीज सहित अन्य लोग उपस्थित थ़े

Next Article

Exit mobile version