जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है राम सागर तालाब

जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है राम सागर तालाब गिद्धौर 1 में सूखा पड़ा राम सागर तालाब.गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित राम सागर तालाब वर्षों से जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है. यह तालाब लगभग छह एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इसके आसपास लगभग सौ एकड़ भूमि सिंचित होती थी. कई धार्मिक अनुष्ठानों में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है राम सागर तालाब गिद्धौर 1 में सूखा पड़ा राम सागर तालाब.गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित राम सागर तालाब वर्षों से जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है. यह तालाब लगभग छह एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इसके आसपास लगभग सौ एकड़ भूमि सिंचित होती थी. कई धार्मिक अनुष्ठानों में भी रामसागर तालाब महत्वपूर्ण स्थान रखता था. लेकिन जीर्णोद्धार नहीं होने से तालाब की स्थिति जर्जर होते जा रही है. वर्तमान में यह पूरी तरह से सूख चुका है. ऐसे में किसानों को पटवन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सबसे खराब स्थिति मवेशियों की हो गयी है. गिद्धौर पंसस महादेव दांगी ने बताया कि अगर इस तालाब का गहरीकरण हो, तो लगभग 250 एकड़ भूमि सिंचित होगी. तालाब का गहरी करण को लेकर स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मांग करते आ रहे हैं. लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version