नामांकन को लेकर प्रतिनिधियों के साथ बैठक
नामांकन को लेकर प्रतिनिधियों के साथ बैठकफोटो : 7चरही 62, प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते सीसीएल महाप्रबंधक व अन्यनामांकन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल चरही. चरही महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में महाप्रबंधक एसएस अहमद ने विद्यार्थियों के नामांकन लेने को लेकर चरही, तापीन साउथ, तापीन नॉर्थ, परेज व केदला के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक […]
नामांकन को लेकर प्रतिनिधियों के साथ बैठकफोटो : 7चरही 62, प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते सीसीएल महाप्रबंधक व अन्यनामांकन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल चरही. चरही महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में महाप्रबंधक एसएस अहमद ने विद्यार्थियों के नामांकन लेने को लेकर चरही, तापीन साउथ, तापीन नॉर्थ, परेज व केदला के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सीसीएल महाप्रबंधक एसएस अहमद ने कहा कि विद्यार्थियों के नामांकन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है. बैठक में सीसीएल महाप्रबंधक एसएस अहमद, आरएस झा, अग्नेशिया सांडी पूर्ति, ए देवी, महादेव सोरेन, संजय साव, संजू देवी, आनंद सोरेन, किशुन महतो, संजय, मयंक, अशोक कुमार सहित कई शामिल हैं. ज्ञात हो कि सीसीएल और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से रांची में झारखंड राज्य प्रमोशन सोसाइटी बनायी गयी है. इसमें वैसे छात्र -छात्राओं का नामांकन लिया जाना है, जो कोयलांचल के विस्थापित और प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. वैसे विद्यार्थियों को हॉकी, फुटबॉल, तैराकी, कुश्ती और तीरंदाजी के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.