नशामुक्त मनायें रामनवमी

नशामुक्त मनायें रामनवमीकई संगठनों ने श्रद्धालुओं से की अपील 8 हैज 4 में शिवशंकर प्रसाद गुप्ता8 हैज 5 में विनोद झुनझुनवाला8 हैज 6 में विवेकानंद सिंहहजारीबाग. कई संगठनों ने श्रद्धालुओं से रामनवमी महापर्व को नशामुक्त, डीजे व अश्लील गाने और जबरन चंदावसूली से मुक्त मनाने का आह्वान किया है. भाजपा के कई वर्तमान व पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

नशामुक्त मनायें रामनवमीकई संगठनों ने श्रद्धालुओं से की अपील 8 हैज 4 में शिवशंकर प्रसाद गुप्ता8 हैज 5 में विनोद झुनझुनवाला8 हैज 6 में विवेकानंद सिंहहजारीबाग. कई संगठनों ने श्रद्धालुओं से रामनवमी महापर्व को नशामुक्त, डीजे व अश्लील गाने और जबरन चंदावसूली से मुक्त मनाने का आह्वान किया है. भाजपा के कई वर्तमान व पूर्व के पदधारियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिवशंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि रामनवमी महापर्व रामजी के जन्म उत्सव के रूप में मनाते हैं. इसमें नशा पान कर जुलूस में शामिल नहीं हों. पूर्व जिला प्रवक्ता विनोद झुनझुनवाला ने कहा कि श्रद्धालु अपनी परंपरा को भूलते जा रहे हैं. डीजे बजाने से ध्वनि प्रदूषण होता है. जुलूस में अश्लील गाना नहीं बजायें. विवेकानंद सिंह सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश ने कहा कि रामनवमी नशा मुक्त होना चाहिए. शस्त्र का प्रदर्शन होना चाहिए. जबरदस्ती चंदा नहीं लेना चाहिए. राम जन्मोत्सव भाईचारे के साथ मनाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version