कलश स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्र शुरू
कलश स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्र शुरूइटखोरी-1. मां भद्रकाली मंदिर में कलश स्थापित करते लोग.इटखोरी. वासंतिक नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की गयी. मौके पर मां भद्रकाली समेत पूजा पंडालों में कलश स्थापित की गयी. मां भद्रकाली मंदिर में प्रबंधन समिति सदस्य सीताराम सिंह व प्रधान सहायक रामप्रवेश […]
कलश स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्र शुरूइटखोरी-1. मां भद्रकाली मंदिर में कलश स्थापित करते लोग.इटखोरी. वासंतिक नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की गयी. मौके पर मां भद्रकाली समेत पूजा पंडालों में कलश स्थापित की गयी. मां भद्रकाली मंदिर में प्रबंधन समिति सदस्य सीताराम सिंह व प्रधान सहायक रामप्रवेश सिंह ने सरकारी कलश स्थापित की. मौके पर मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारा से गुंजायमान रहा. माता का विशेष शृंगार पूजन हुआ. प्रखंड के सौनिकाय, करमा समेत कई गांवों में भी पूजा पंडालों में कलश स्थापित की गयी.