नववर्ष पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
नववर्ष पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी 8 सीएच 4 में. प्रभातफेरी में शामिल बच्चे. चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को प्रभातफेरी के साथ नववर्ष का शुभारंभ किया गया. प्रभात फेरी में शामिल बच्चों ने पूरे नगर का भ्रमण किया. मौके पर विद्यालय परिसर में संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी […]
नववर्ष पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी 8 सीएच 4 में. प्रभातफेरी में शामिल बच्चे. चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को प्रभातफेरी के साथ नववर्ष का शुभारंभ किया गया. प्रभात फेरी में शामिल बच्चों ने पूरे नगर का भ्रमण किया. मौके पर विद्यालय परिसर में संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने कहा कि हिंदू नूतन वर्ष सृष्टि चक्र पर आधारित है. उन्होंने हिंदू धर्म व भारतीय संस्कृति व सभ्यता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वर्ष प्रतिपदा के दिन श्रीराम का राज्य अभिषेक हुआ था. शक्ति की देवी मां दुर्गा का नवरात्र आज से ही शुरू हुई थी. उन्होंने सभी लोगों को नवरात्रा की शुभकामनाएं दी.