क्षतिपूर्ति सूची में संसोधन की मांग
क्षतिपूर्ति सूची में संसोधन की मांग सिमरिया. प्रखंड के कृषक मित्र ने खरीफ फसल क्षतिपूर्ति की सूची में संसोधन करने की मांग अंचल अधिकारी से की है. इस संबंध में उन्होंने सीओ को आवेदन दिया है. कृषक मित्रों का कहना है कि खरीफ फसल की क्षतिपूर्ति सूची से कई किसानों का नाम हट गया है. […]
क्षतिपूर्ति सूची में संसोधन की मांग सिमरिया. प्रखंड के कृषक मित्र ने खरीफ फसल क्षतिपूर्ति की सूची में संसोधन करने की मांग अंचल अधिकारी से की है. इस संबंध में उन्होंने सीओ को आवेदन दिया है. कृषक मित्रों का कहना है कि खरीफ फसल की क्षतिपूर्ति सूची से कई किसानों का नाम हट गया है. कुछ किसानों का रकवा कम हो गया है और कुछ किसानों का रकवा अधिक स्वीकृति दी गयी है. इससे कई किसान इसके लाभ से वंचित है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के जिरवा खुर्द व आरसेल गांव के किसानों का नाम सूची में छूट गयी है. छूटे किसानों के नाम अविलंब जोड़ने की मांग की है. मौके पर जिलाध्यक्ष ललन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष सिंह, संजीव कुमार, कन्हैया सिंह, रवींद्र सिंह समेत कई शामिल हैं.