कर्मचारी प्रतिनियुक्त करने की मांग
कर्मचारी प्रतिनियुक्त करने की मांग चतरा. सदर प्रखंड के सिकीद पंचायत के पंसस टुन्नी देवी सीओ को आवेदन देकर राजस्व कर्मचारी को पंचायत भवन सिकीद में प्रतिनियुक्त करने की मांग की है. पंसस ने कर्मचारी को कम से कम दो दिन सचिवालय में बैठ कर किसानों की जमाबंदी, मालगुजारी, रसीद निर्गत करने की बात कही […]
कर्मचारी प्रतिनियुक्त करने की मांग चतरा. सदर प्रखंड के सिकीद पंचायत के पंसस टुन्नी देवी सीओ को आवेदन देकर राजस्व कर्मचारी को पंचायत भवन सिकीद में प्रतिनियुक्त करने की मांग की है. पंसस ने कर्मचारी को कम से कम दो दिन सचिवालय में बैठ कर किसानों की जमाबंदी, मालगुजारी, रसीद निर्गत करने की बात कही है. ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. पंसस ने कहा है कि कर्मचारी के नहीं रहने के कारण कई आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं.