चना -गुड़ का होगा वितरण
चना -गुड़ का होगा वितरणहजारीबाग. विश्व हिंदू परिषद की बैठक बड़ा अखाड़ा मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता दीपक शंकर ने की. निर्णय लिया गया कि विहिप जादो बाबू चौक मैदान में मंच लगा कर चना, गुड़, शरबत, सब्जी आदि का वितरण करेगी. वितरण 15 से 17 अप्रैल तक किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के […]
चना -गुड़ का होगा वितरणहजारीबाग. विश्व हिंदू परिषद की बैठक बड़ा अखाड़ा मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता दीपक शंकर ने की. निर्णय लिया गया कि विहिप जादो बाबू चौक मैदान में मंच लगा कर चना, गुड़, शरबत, सब्जी आदि का वितरण करेगी. वितरण 15 से 17 अप्रैल तक किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया. इसमें कार्यक्रम प्रमुख युवा शक्ति के प्रदेश संयोजक दीपक शंकर, सह प्रमुख जिला संयोजक निशांत बरियार, मीडिया प्रमुख विहिप के धर्म प्रसार विभाग मंत्री पंकज सिन्हा, सह मीडिया प्रभारी कामोद नारायण झा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सह कोषाध्यक्ष नीतेश कुमार, भोजन व्यवस्था प्रमुख सोनू वर्मा, सुरक्षा प्रमुख सुमन राज वर्मा, कृष्णा गुप्ता, मनोज तिवारी, धनंजय पांडेय, नागेंद्र भूषण शामिल हैं.