बारातियों के बीच मारपीट, एक घायल

हजारीबाग : डीजे साउंड के धुन पर नाचने-गाने के लिए दो बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झुमरा शिव मंदिर में 19 मई के अहले सुबह हुई. मारपीट में कुम्हारटोली के सौरभ कुमार घायल हो गये.... डीजे साउंड बंधा टाटा मैजिक (जेएच02वाइ/0486) के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

हजारीबाग : डीजे साउंड के धुन पर नाचने-गाने के लिए दो बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झुमरा शिव मंदिर में 19 मई के अहले सुबह हुई. मारपीट में कुम्हारटोली के सौरभ कुमार घायल हो गये.

डीजे साउंड बंधा टाटा मैजिक (जेएच02वाइ/0486) के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. एक इंडिका गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. सात युवकों से मुफस्सिल थाना में पूछताछ की जा रही है.