शाम से ही शुरू हो गया नववर्ष का जश्न

बरही : बरही में लोगों ने मंगलवार रात से ही नववर्ष का जश्न शुरू कर दिया. बरही के कई होटलों में वर्ष के अंतिम दिन की विदाई व नववर्ष का स्वागत लोगों ने आर्केस्ट्रा की धुनों पर नाच-गा कर किया. इस दौरान खाने-पीने का भी दौर चला. चौक-चौराहों पर भी जश्न मनाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 6:15 AM

बरही : बरही में लोगों ने मंगलवार रात से ही नववर्ष का जश्न शुरू कर दिया. बरही के कई होटलों में वर्ष के अंतिम दिन की विदाई व नववर्ष का स्वागत लोगों ने आर्केस्ट्रा की धुनों पर नाच-गा कर किया. इस दौरान खाने-पीने का भी दौर चला. चौक-चौराहों पर भी जश्न मनाया गया.

Next Article

Exit mobile version