पुल निर्माण में लगी पोकलेन जलायी

कटकमसांडी (हजारीबाग) : कटकमसांडी-ढौठवा मुख्य पथ पर बंजिया स्थित निर्माणाधीन पुल के पास सोमवार देर रात पोकलेन मशीन जला दी गयी. डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. आग खुद लगी है या लगायी गयी है, इसकी जांच की जा रही है. क्या है मामला : कटकमसांडी में कलमदाग परसाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 6:18 AM

कटकमसांडी (हजारीबाग) : कटकमसांडी-ढौठवा मुख्य पथ पर बंजिया स्थित निर्माणाधीन पुल के पास सोमवार देर रात पोकलेन मशीन जला दी गयी. डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. आग खुद लगी है या लगायी गयी है, इसकी जांच की जा रही है.

क्या है मामला : कटकमसांडी में कलमदाग परसाबाद नदी पर पुल निर्माण का कार्य जारी है. ढौठवा पंचायत के मुखिया राज कुमार यादव ने बताया : मैंने पेटी कांट्रेक्ट पर खुदाई का काम लिया था. बरही के राजेंद्र यादव उर्फ रवि की पोकलेन मशीन किराये पर ली गयी थी.

29 दिसंबर की रात करीब 12 बजे मशीन में आग लगा दी गयी. घटना को अंजाम किसने दिया है, पता नहीं चल पाया है. मशीन की कीमत लगभग 42 लाख रुपये है. इस बाबत मनेर पटना के संतोष यादव के बयान पर कटकमसांडी थाने में आवेदन दिया गया है.

चौथी घटना : कटकमसांडी थाना क्षेत्र में पोकलेन मशीन जलने की यह चौथी घटना है. 2010 में नवादा रेलवे के निर्माणाधीन कार्य में पोकलेन व डंफर फूंक दिये गये थे. 2011 में खेलारी में, 2012 में शाहपुर हेसाकुदर पथ पर पोकलेन मशीन जला दी गयी थी. पदमा थाना क्षेत्र में बिहारी पंचायत के बुंडू में 10 दिन पूर्व पोकलेन मशीन जला दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version