टंडवा में तैनात होगा एसआइएसएफ का एक बटालियन

टंडवा में तैनात होगा एसआइएसएफ का एक बटालियन मगध, आम्रपाली समेत अन्य परियोजनाओं की सुरक्षा को लेकर डीसी व एसपी ने की बैठकटंडवा 1 में बैठक में मौजूद डीसी, एसपी व अन्य. टंडवा. सीसीएल के मगध, आम्रपाली समेत अन्य परियोजनाओं की सुरक्षा को लेकर एसआइएसएफ के एक बटालियन को को टंडवा में तैनात किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

टंडवा में तैनात होगा एसआइएसएफ का एक बटालियन मगध, आम्रपाली समेत अन्य परियोजनाओं की सुरक्षा को लेकर डीसी व एसपी ने की बैठकटंडवा 1 में बैठक में मौजूद डीसी, एसपी व अन्य. टंडवा. सीसीएल के मगध, आम्रपाली समेत अन्य परियोजनाओं की सुरक्षा को लेकर एसआइएसएफ के एक बटालियन को को टंडवा में तैनात किया जायेगा. इसको लेकर सीसीएल व एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ डीसी अमित कुमार, एसपी अंजनी झा, एसडीओ मुमताज अली व एसडीपीओ एचपी जर्नादनन ने बैठक की. बैठक में सीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल आरएस महापात्रा, एनटीपीसी जीएम आरके सिंह शामिल हुए. बैठक में अधिकारियों ने परियोजनाओं के सुरक्षा पर बल देते हुए बटालियन को तैनात करने हेतु स्थल चयन चर्चा पर चर्चा की. एक हजार पुलिस जवानों के इस बटालियन के लिए 30 एकड़ जमीन की जरूरत है. जिसको लेकर अधिकारियों ने होन्हे व राहम के समीप दो स्थलों को जायजा लिया. बताया गया कि पूरे झारखंड में एसआइएसएफ के पांच बटालियन का गठन किया गया है. जिसमें एक बटालियन चतरा को मिला है. औद्योगिकीकरण होने के कारण इसे टंडवा में स्थापित किया जायेगा. समस्याओं से अवगत कराया गया: बैठक में मगध परियोजना के अधिकारियों ने कुंडी में कोयला खादान शुरू करने में हो रही कठिनाईयों से अवगत कराया. कहा कि परियोजना विस्तार कार्य होते जब अधिकारी देवलगडा के रास्ते कुंडी जाते है तो देवलगडा में उन्हें बंधक बना लिया जाता है. जिससे परेशानी होती है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में जाने के दौरान पुलिस का सहयोग लें. साथ ही असंतुष्ट रैयतों के असंतोष को दूर करें. एसपी ने नाराजगी जतायी: सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा पुलिस के सहयोग से टंडवा में सड़क सुरक्षा को लेकर लगाया गया वोलेंटियर को सड़क पर नहीं दिखने से एसपी ने नाराजगी जतायी.

Next Article

Exit mobile version