अगलगी में फसल व पेड़ जले
अगलगी में फसल व पेड़ जले हंटरगंज 3 में फसल में लगी आग. हंटरगंज. प्रखंड के कल्याणपुर गांव में शुक्रवार को गेंहू के खेत में आग लग गयी. जिसमें विजय सिंह, मुरारी सिंह, रामप्रवेश सिंह व उपेंद्र सिंह के पांच एकड़ में लगे गेंहू व चार एकड़ में लगे अरहर की फसल पूरी तरह जल […]
अगलगी में फसल व पेड़ जले हंटरगंज 3 में फसल में लगी आग. हंटरगंज. प्रखंड के कल्याणपुर गांव में शुक्रवार को गेंहू के खेत में आग लग गयी. जिसमें विजय सिंह, मुरारी सिंह, रामप्रवेश सिंह व उपेंद्र सिंह के पांच एकड़ में लगे गेंहू व चार एकड़ में लगे अरहर की फसल पूरी तरह जल गयी. इसके अलावा आम, सागवान, महुआ समेत कई बेशकीमती पेड़ भी पूरी तरह झुलस गये. समाचार लिखे जाने से आग पर काबू नहीं पाया गया था.