पथ नर्मिाण में अनियमितता की शिकायत

पथ निर्माण में अनियमितता की शिकायतप्रतिनिधियों ने डीसी से की है शिकायत 8हैज8में- खराब पत्थर को दिखाते जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता व अन्यकटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में बन रही सड़क व गार्डवाल निर्माण में अवैध पत्थरों का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता, प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, मुखिया सुंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

पथ निर्माण में अनियमितता की शिकायतप्रतिनिधियों ने डीसी से की है शिकायत 8हैज8में- खराब पत्थर को दिखाते जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता व अन्यकटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में बन रही सड़क व गार्डवाल निर्माण में अवैध पत्थरों का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता, प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, मुखिया सुंदर मुंडा, शेर मोहम्मद खान, पंसस जयमंगल उरांव, प्रदीप राम समेत नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत कमिश्नर और डीसी से की है. डाटो से कुरहागढ़ा तक पक्की सड़क व गार्डवाल निर्माण में जंगल से उत्खनित घटिया किस्म के पत्थर लगाये गये हैं. दो दिन पूर्व प्रमुख श्रीति पांडेय ने कमिश्नर वीणा श्रीवास्तव से इसकी शिकायत की. कमिश्नर ने दीपक कंस्ट्रक्शन के मुंशी को बुला कर डाटो गांव में फटकार लगायी. घटिया किस्म के पत्थर को हटाने का निर्देश दिया. बावजूद पत्थर नहीं हटा. उसी पत्थर से गार्डवाल व सड़क निर्माण का कार्य जारी है. जिस सदस्य विजय सिंह भोक्ता ने इस मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version