वन विभाग ने जब्त की लकड़ी
वन विभाग ने जब्त की लकड़ीचतरा. वन विभाग ने छापामारी अभियान चला कर औरू दाना जंगल से महिलाओं द्वारा अवैध रूप से लायी जा रही लकड़ी को जब्त किया. रेंजर कैलाश सिंह ने चेतावनी देकर महिलाओं को छोड़ दिया. श्री सिंह ने बताया कि जलावन के नाम पर सागवान व कई अन्य कीमती लकड़ियों को […]
वन विभाग ने जब्त की लकड़ीचतरा. वन विभाग ने छापामारी अभियान चला कर औरू दाना जंगल से महिलाओं द्वारा अवैध रूप से लायी जा रही लकड़ी को जब्त किया. रेंजर कैलाश सिंह ने चेतावनी देकर महिलाओं को छोड़ दिया. श्री सिंह ने बताया कि जलावन के नाम पर सागवान व कई अन्य कीमती लकड़ियों को बरबाद किया जा रहा है. उन्होंने अन्य क्षेत्र की महिलाओं से भी जंगल नहीं उजाड़ने व बचाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.