प्रतिबंधित पशु के दो टन हड्डी जब्त

प्रतिबंधित पशु के दो टन हड्डी जब्त जब्त वाहन. 8 सीएच 9 में. चतरा. सदर पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य डाक घर के समीप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पिकअप वैन पर लदा दो टन प्रतिबंधित पशु का हड्डी जब्त किया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

प्रतिबंधित पशु के दो टन हड्डी जब्त जब्त वाहन. 8 सीएच 9 में. चतरा. सदर पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य डाक घर के समीप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पिकअप वैन पर लदा दो टन प्रतिबंधित पशु का हड्डी जब्त किया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में चालक पटना के दरगाह रोड निवासी मो रुस्तम के अलावा व्यापारी पाकुड़ के मो सनारुल्लाह, औरंगाबाद जिले के दाउद नगर निवासी लक्ष्मण राम व बिजरेंद्र राम शामिल हैं. गिरफ्तार सभी लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि चतरा के शहादत चौक निवासी मो जहिर, मो असगर व मो खुर्शीद के यहां से हड्डी की खरीदारी की गयी थी. उन्होंने बताया कि वाहन नंबर बीआर 44जी/0447 से हड्डी लाद कर ले जाया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version