अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ें

अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ें8हैज13में कार्यक्रम में माैजूद डीइओ व अन्यहजारीबाग.स्कूल चलें, चलायें अभियान का शुभारंभ बिहारी बालिका उवि में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी सरिता ने किया. उन्होंने इस अभियान से अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने की बात कही. नगरपालिका अवर विद्यालय निरीक्षक अलख निरंजन प्रसाद ने कहा कि शिक्षक एवं शिक्षिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ें8हैज13में कार्यक्रम में माैजूद डीइओ व अन्यहजारीबाग.स्कूल चलें, चलायें अभियान का शुभारंभ बिहारी बालिका उवि में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी सरिता ने किया. उन्होंने इस अभियान से अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने की बात कही. नगरपालिका अवर विद्यालय निरीक्षक अलख निरंजन प्रसाद ने कहा कि शिक्षक एवं शिक्षिका अपनी जिमेवारी को समझें. संचालन हीरा राम ने किया. मौके पर कुकुम, अरविंद कुमार सिंह, पूनम गुप्ता एवं दीपावली सिंह माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version