जलापूर्ति का मिला आश्वासन

जलापूर्ति का मिला आश्वासन बरही़ तीस मार्च से बाधित जलापूर्ति को लेकर बरही विधायक मनोज कुमार यादव की पहल पर शुक्रवार को पूर्वी पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गयी़ बैठक में विधायक मनोज यादव ने बाधित जलापूर्ति को लेकर गंभीरता दिखाया़ पीएचइडी के कनीय अभियंता प्रेमनाथ उरांव और सिन्हा को निर्देश दिया कि जलापूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

जलापूर्ति का मिला आश्वासन बरही़ तीस मार्च से बाधित जलापूर्ति को लेकर बरही विधायक मनोज कुमार यादव की पहल पर शुक्रवार को पूर्वी पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गयी़ बैठक में विधायक मनोज यादव ने बाधित जलापूर्ति को लेकर गंभीरता दिखाया़ पीएचइडी के कनीय अभियंता प्रेमनाथ उरांव और सिन्हा को निर्देश दिया कि जलापूर्ति जल्द सुनिश्चित की जाये. विधायक ने आश्वासन दिया कि विद्युत विभाग से कह कर जलापूर्ति प्लांट को बिजली दिलवाई जायेगी़ विधायक के आदेश पर कनीय अभियंता प्रेम नाथ उरांव ने पूर्व जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष शमशेर आलम के साथ मिलकर रामनवमी के मद्देनजर नलों में जलापूर्ति कर दी जायेगी़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मंजू देवी ने की. बैठक में विवेक कुमार मेहता, संतोष रविदास, गणोश यादव, रमेश ठाकुर, इकबाल रजा, विनोद विश्वकर्मा, छोटन ठाकुर, मो ताजुद्दीन, रमेश ठाकुर, दिनेश कुमार, शमशेर आलम, मेवालाल केशरी, पप्पू केशरी, कांति देवी, विमला देवी सहित विभिन्न वार्ड सदस्य मौजूद थ़े

Next Article

Exit mobile version