लीड) नौ हजार पीस डेटोनेटर के साथ दो पकड़ाया

लीड) नौ हजार पीस डेटोनेटर के साथ दो पकड़ाया फ्लैग-दो दिनों के भीतर इचाक पुलिस को मिली दो बड़ी सफलताडोमचांच कोडरमा से लाया जा रहा था डेटोनेटर विस्फोटक के अवैध कारोबार में शामिल हैं दो युवक गिरफ्तारकई खेप विस्फोटक डुमरौन, बोंगा, बरकट्ठा क्षेत्र में पहले भी खपा चुके हैं इचाक. हजारीबाग जिला के इचाक थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

लीड) नौ हजार पीस डेटोनेटर के साथ दो पकड़ाया फ्लैग-दो दिनों के भीतर इचाक पुलिस को मिली दो बड़ी सफलताडोमचांच कोडरमा से लाया जा रहा था डेटोनेटर विस्फोटक के अवैध कारोबार में शामिल हैं दो युवक गिरफ्तारकई खेप विस्फोटक डुमरौन, बोंगा, बरकट्ठा क्षेत्र में पहले भी खपा चुके हैं इचाक. हजारीबाग जिला के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंगा गांव से नौ हजार पीस डेटोनेटर के साथ दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा. गिरफ्तार युवक आशीष कुमार मेहता (पिता दिलचंद प्रसाद मेहता) और मुकेश कुमार मेहता (पिता बालेश्वर मेहता बरकाखुर्द ) इचाक के रहनेवाले हैं. दोनो सेंट्रो कार (डब्ल्यूबी02एन 8656) में नौ हजार पीस डेटोनेटर रख कर हजारीबाग की ओर जा रहे थे. इसकी जानकारी इचाक पुलिस और सीसीआर दल के पुलिसकर्मियों को मिल चुकी थी. सेंट्रो के बोंगा गांव पहुंचते ही पुलिस मुस्तैद हो गयी. पुलिस की गाड़ी को देख कर कारोबारी युवकों ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. पुलिस ने करीब एक किमी तक पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि डेटोनेटर डोमचांच कोडरमा से लाया जा रहा था. उसे बोंगा गांव के संतोष मेहता को देना था. मुकेश मेहता टेंपो चालक है. वह कोयले के कारोबार में शामिल था. आशीष मेहता भी पेशे से चालक है. वह डोमचांच में रिश्तेदार के घर में रह कर गाड़ी चलाता था. दोनों की थी पहले से तलाश : थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवक कई खेप विस्फोटक डुमरौन, बोंगा, बरकट्ठा क्षेत्र में पहले भी खपा चुके हैं. इनकी तलाश पुलिस को पहले से थी. इस कारोबार में इचाक के कई नामी -गरामी सफेदपोश और पत्थर माफिया शामिल हैं. मामले में कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उपयोग में लायी गयी सेंट्रो कार को जब्त कर लिया गया है. कार किसकी है, इसकी जानकारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version