सदर विस क्षेत्र में सभी बीडीओ के पद खाली

हजारीबाग : ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर बीडीओ का तबादला किया गया. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में चार प्रखंड हैं. इन प्रखंडों में एक भी बीडीओ नहीं हैं. इसमें दारू प्रखंड में बीडीओ और सीओ दोनों पद रिक्त है. दारू बीडीओ गिरिजा शंकर महतो सीओ के प्रभार में थे. इनका स्थानांतरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 6:42 AM

हजारीबाग : ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर बीडीओ का तबादला किया गया. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में चार प्रखंड हैं. इन प्रखंडों में एक भी बीडीओ नहीं हैं. इसमें दारू प्रखंड में बीडीओ और सीओ दोनों पद रिक्त है. दारू बीडीओ गिरिजा शंकर महतो सीओ के प्रभार में थे.

इनका स्थानांतरण होने से प्रखंड के दोनों पद रिक्त हो गया है. कटकमदाग प्रखंड का सीओ और बीडीओ का पद प्रभार पर पूर्व से चल रहा था. सदर बीडीओ श्वेता वैद्य कटकमदाग बीडीओ के प्रभार में थी. इनका तबादला होने से बीडीओ का पद खाली हो गया है.

वहीं श्वेता वैद्य के स्थानांतरण होने से सदर प्रखंड में बीडीओ का पद खाली हो गया है. कटकमसांडी प्रखंड में सीओ सागरी बराल बीडीओ के प्रभार पर हैं. यहां पिछले कई माह से बीडीओ का पद खाली है. इसके अलावे चलकुशा प्रखंड में बीडीओ का स्थानांतरण होने से यह पद खाली है. प्रखंड में बीडीओ के नहीं रहने से मनरेगा योजना के कार्य सहित विकास योजनाओं का कार्य प्रभावित होगा और जनता की परेशानी बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version