धूमधाम से मना नववर्ष प्रतिपदा
धूमधाम से मना नववर्ष प्रतिपदाहजारीबाग. वनांचल शिशु विद्या मंदिर, जबरा में नववर्ष प्रतिपदा 2073 का स्वागत उल्लास व उमंग के साथ किया गया. भगवान विक्रमादित्य की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा में सरस्वती वंदना, मातृ वंदना एवं मां दुर्गा का भजन प्रस्तुत किया. बच्चों ने हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाने […]
धूमधाम से मना नववर्ष प्रतिपदाहजारीबाग. वनांचल शिशु विद्या मंदिर, जबरा में नववर्ष प्रतिपदा 2073 का स्वागत उल्लास व उमंग के साथ किया गया. भगवान विक्रमादित्य की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा में सरस्वती वंदना, मातृ वंदना एवं मां दुर्गा का भजन प्रस्तुत किया. बच्चों ने हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाने को कहा. पूनम, अमिशा, मेघा, मुस्कान, ज्योति, मुरलीधर, सागर, निखिल, मनीष, मुकेश ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर अजीत सिंह अन्य उपस्थित थे.