तीन दिन में जमा करें योजनाओं का अभिलेख
तीन दिन में जमा करें योजनाओं का अभिलेख कान्हाचट्टी. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ शालिनी खालखों ने रोजागार सेवक व पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में मनरेगा के तहत वर्ष 2015-16 के योजनाओं का अभिलेख तैयार कर तीन दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही कृषि आधारित तालाब, डोभा, […]
तीन दिन में जमा करें योजनाओं का अभिलेख कान्हाचट्टी. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ शालिनी खालखों ने रोजागार सेवक व पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में मनरेगा के तहत वर्ष 2015-16 के योजनाओं का अभिलेख तैयार कर तीन दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही कृषि आधारित तालाब, डोभा, पौधरोपण, जमीन समतलीकरण आदि योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही. मौके पर बीपीओ नीरज पासवान, राकेश यादव, रामदेव पासवान, राजकुमार यादव, रंजीत पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.