मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी
मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी घोष परिवार द्वारा स्थापित कलश. 8 सीएच 5 में . चतरा. जतराहीबाग देवी मंडप, नगवां देवी मंडप व घोष परिवार की ओर से शुक्रवार को कलश स्थापित कर धूमधाम से पूजा किया. वासंतिक नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री मां दुर्गा की पूजा की गयी. आरती कार्यक्रम में काफी संख्या […]
मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी घोष परिवार द्वारा स्थापित कलश. 8 सीएच 5 में . चतरा. जतराहीबाग देवी मंडप, नगवां देवी मंडप व घोष परिवार की ओर से शुक्रवार को कलश स्थापित कर धूमधाम से पूजा किया. वासंतिक नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री मां दुर्गा की पूजा की गयी. आरती कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. नवरात्रा पाठ को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.