…झामुमो ने सीएम का पुतला फूंका
…झामुमो ने सीएम का पुतला फूंका 8हैज17 में- पुतला दहन करते झामुमो नेता व कार्यकर्ताहजारीबाग. स्थानीयता को परिभाषित करने के खिलाफ झामुमो जिला कमेटी ने झंडा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर सरकार का पुतला दहन किया. इससे पूर्व झामुमो की रैली बंशीलाल चौक से निकाली गयी. झंडा चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. पुतला […]
…झामुमो ने सीएम का पुतला फूंका 8हैज17 में- पुतला दहन करते झामुमो नेता व कार्यकर्ताहजारीबाग. स्थानीयता को परिभाषित करने के खिलाफ झामुमो जिला कमेटी ने झंडा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर सरकार का पुतला दहन किया. इससे पूर्व झामुमो की रैली बंशीलाल चौक से निकाली गयी. झंडा चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. पुतला दहन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया. मौके पर संजय गुप्ता, सुखदेव यादव, नंदू प्रसाद, अजय साव, ओमप्रकाश मेहता, निसार अहमद, ओमप्रकाश, इफ्तेखार अहमद, सरयू मेहता, स्नेहलता, सरिता राणा, खलील अंसारी, गीता देवी, जयंती गुप्ता, सुनीता, मंद्रिका, कांति, सुनीता समेत महिला मोरचा के सदस्य शामिल थे.