वासंतिक दुर्गा पूजा शुरू
वासंतिक दुर्गा पूजा शुरूकटकमसांडी. प्रखंड के बहिमर चौक में वासंतिक दुर्गा पूजा कलश स्थापन के साथ शुरू हुई. माैके पर पूजन पाठ, महाआरती व पुष्पांजलि और प्रसाद का वितरण किया गया. आचार्य दुखहरण पांडेय, पंडित भोला ठाकुर व रवि पांडेय ने पूजा करायी. पूजा को सफल बनाने में जगदेव राणा, विजय राणा, शंकर दयाल सिंह, […]
वासंतिक दुर्गा पूजा शुरूकटकमसांडी. प्रखंड के बहिमर चौक में वासंतिक दुर्गा पूजा कलश स्थापन के साथ शुरू हुई. माैके पर पूजन पाठ, महाआरती व पुष्पांजलि और प्रसाद का वितरण किया गया. आचार्य दुखहरण पांडेय, पंडित भोला ठाकुर व रवि पांडेय ने पूजा करायी. पूजा को सफल बनाने में जगदेव राणा, विजय राणा, शंकर दयाल सिंह, मिथिलेश सिंह, बबलू सिंह, मनोहर सिंह, पिंटू शर्मा, किशोरी राम, श्यामू राम, श्यामदेव माली, बिजुल देवी, प्रमोद सिंह, प्रकाश, इंद्रदेव, सुनील विश्वकर्मा, बैजनाथ साव, प्रदीप कुमार यादव, प्रदीप कुमार सिंह समेत कई लोग शामिल थे.