टाटीझरिया नाजिर दो हजार घूस लेते गिरफ्तार

टाटीझरिया नाजिर दो हजार घूस लेते गिरफ्तार जमीन दाखिल खारिज के नाम पर मांगी जा रही थी राशिएसीबी की टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में नाजिर को घूस लेते पकड़ा 8हैज 50 में-नाजीर को गिरफ्तार कर ले जाते एसीबी की टीमविष्णढ़. टाटीझरिया अंचल नाजिर विजय कुमार साव को दो हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी (एंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

टाटीझरिया नाजिर दो हजार घूस लेते गिरफ्तार जमीन दाखिल खारिज के नाम पर मांगी जा रही थी राशिएसीबी की टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में नाजिर को घूस लेते पकड़ा 8हैज 50 में-नाजीर को गिरफ्तार कर ले जाते एसीबी की टीमविष्णढ़. टाटीझरिया अंचल नाजिर विजय कुमार साव को दो हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथ पकड़ा. जमीन दाखिल खारिज के नाम पर टाटीझरिया के विशुन यादव से घूस की राशि मांगी गयी थी. इसकी शिकायत उत्तरी छोटानागपुर निगरानी कोषांग, हजारीबाग में की गयी. एसीबी ने इसकी जांच करायी. जांच में बातें सही पायी गयी. शुक्रवार को टीम गठित कर डीएसपी प्राण रंजन के नेतृत्व में नाजिर विजय कुमार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. एसीबी टीम ने नाजिर के गोदरेज में रखे हुए कागजात को भी जब्त कर लिया. नाजिर को टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. वहीं, हजारीबाग स्थित ओरिया गांव में टीम ने छापामारी की. टीम में डीएसपी प्राण रंजन, ओमप्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर कलामुद्दीन खान, इंदु भूषण ओझा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version